
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत हत्था ओपी क्षेत्र के एक गांव से मेला घुमाने का बहाना बनाकर एक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने सम्बंधित मामला सामने आया है। घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए हत्था ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना 11 जून का बताया जाता है। लड़की के पिता के द्वारा आवेदन देकर पांच लोगों का नामजद किया गया है। जिसमें मो• जाहिद, अख्तर अंसारी, शहवाज बेगम, इरशाद आलम उर्फ सोंनु, दिलशाद उर्फ मोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई किया जा रहा है।